'प्लेइंग 11 मैसेज कर दूंगा...', संजू के सवाल पर सूर्या ने लिए रिपोर्टर से मजे

9 SEP 2025 

एश‍िया कप का आगाज मंगलवार (9 स‍ितंबर) से हो रहा है. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई. 

Photo: instagram/@hardikpandya93

जहां भारतीय टीम की प्लेइंग 11 और संजू सैमसन से जुड़ा सवाल भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से पूछा गया. 

Photo: AP 

सूर्यकुमार से पूछा गया कि क्या संजू सैमसन भारत की प्लेइंग XI में होंगे, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में र‍िपोर्टर को जवाब दिया.

Photo: AP 

सर, मैं आपको प्लेइंग XI मैसेज कर दूंगा, लेकिन हां, हम उनकी अच्छी देखभाल कर रहे हैं और चिंता मत कीजिए, हम सही फैसला लेंगे.  

Photo: AP 

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद संजू सैमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. 

Photo: AP 

30 साल के संजू ने 2024 में तीन टी20 इंटरनेशनल शतक बनाए और अभिषेक शर्मा के साथ शानदार ओपन‍िंग जोड़ी बनाई. 

Photo: AP 

लेकिन शुभमन गिल की वापसी ने चीजें मुश्किल कर दी हैं, टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य के लिए अहम मानकर टीम में जगह दे सकती है.

Photo: AP 

संजू सैमसन का हाल का प्रदर्शन बहुत अच्छा है, लेकिन सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को वर्तमान फॉर्म और भविष्य की योजना के बीच संतुलन बनाना पड़ेगा. 

Photo: AP