4 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
अब टेस्ट में चमकेंगे सूर्या, डेब्यू करना पक्का, दिया ये बड़ा संकेत
Photo/Video: Instagram/surya_14kumar
भारतीय टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है.
Photo/Video: Instagram/surya_14kumar
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा.
Photo/Video: Instagram/surya_14kumar
इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को पहली बार स्क्वॉड में चुना गया
Photo/Video: Instagram/surya_14kumar
इस सीरीज से पहले ही श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं, जिनका टीम से बाहर होना तय है
Photo/Video: Instagram/surya_14kumar
ऐसे में पहले टेस्ट मैच में सूर्यकुमार के खेलने की पूरी उम्मीद है, यह उनका डेब्यू मैच होगा
Photo/Video: Instagram/surya_14kumar
सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर टेस्ट में डेब्यू करने के संकेत भी दिए हैं
Photo/Video: Instagram/surya_14kumar
सूर्या ने एक फोटो शेयर की, जिसमें एक टॉवेल पर रेड बॉल रखी नजर आ रही है
Photo/Video: Instagram/surya_14kumar
सूर्या ने कैप्शन में लिखा- हैलो फ्रेंड्स. यानी सूर्या ने टेस्ट में डेब्यू करने के संकेत दे दिए हैं
Photo/Video: Instagram/surya_14kumar
सूर्या ने वनडे में जुलाई 2021 को डेब्यू किया था. जबकि पहला टी20 मैच मार्च 2021 को खेला
ये भी देखें
कप्तान सूर्या ने जारी रखी धोनी वाली परंपरा, T20 सीरीज जीत इन्हें थमाई ट्रॉफी, VIDEO
वैभव सूर्यवंशी ने गेंद से किया कमाल, पाकिस्तानी कप्तान को यूं फंसाया, VIDEO
एग्रेशन बिल्कुल नहीं, हाथ जोड़कर... वैभव के सेंचुरी सेलिब्रेशन ने दिलाई कोहली की याद
अर्शदीप पर तमतमाए गंभीर, हैंडशेक के दौरान भी दिखे एंग्री, VIDEO