24 AUG 2025
Photo: instagram/@mumbaicricasinsoc
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 23 अगस्त (शनिवार) को एमसीए शरद पवार क्रिकेट संग्रहालय का उद्घाटन हुआ.
Photo: PTI
इस मौके पर महान बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान कप्तान सुनील गावस्कर की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया.
Photo: Getty Images
देखें वीडियो
Credit: instagram/@mumbaicricasinsoc
गावस्कर अपनी प्रतिमा के अनावरण के बाद भावुक हो गए. गावस्कर ने कहा कि उनके पास कहने को कोई शब्द नहीं बचे हैं.
Photo: Getty Images
उन्होंने कहा, 'मैं सच में शब्दों की कमी महसूस कर रहा हूं. यह बहुत ही अनोखा सम्मान है. हर किसी के लिए यह संभव नहीं होता कि म्यूजियम के बाहर उसकी प्रतिमा हो, जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग आएंगे.'
Photo: PTI
गावस्कर ने इमोशनल होते हुए कहा, 'मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) मेरे लिए मां की तरह है, जिसने स्कूल लेवल से ही मेरा हाथ थामा और मुझे आगे बढ़ाया.'
Photo: PTI
गावस्कर की प्रतिमा उनके टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने की उपलब्धि को समर्पित है. यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन्होंने साल 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में हासिल की.
Photo: Getty Images
गावस्कर कहते हैं, 'जब यह स्टैच्यू दिखा तो मुझे उस पल की याद आ गई, जब मैंने 10000वां रन बनाया. यह सम्मान उन सभी खिलाड़ियों के लिए भी है जिनके साथ मैंने गली क्रिकेट, स्कूल, क्लब, रणजी और टेस्ट क्रिकेट खेला. उनके बिना यह संभव नहीं होता.'
Photo: instagram/@mumbaicricasinsoc
एमसीए अध्यक्ष अजीत नाइक ने बताया कि म्यूजियम में गावस्कर की दो कैप्स रखी जाएंगी. एक मुंबई की और दूसरी दादर यूनियन क्लब की. गावस्कर ने कहा कि आज भी उनका दिल भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में बसता है.
Photo: Getty Images
गावस्कर कहते हैं, 'क्रिकेट से संन्यास लिए हुए लगभग 40 साल हो गए हैं, लेकिन भारत की हर जीत-हार पर अब भी मैं भावुक हो जाता हूं. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए उनसे कहा था कि चाहे हम ड्रेसिंग रूम में न हों, लेकिन दिल वहीं रहता है.'
Photo: Getty Images