सुनील शेट्टी को सताई दामाद की चिंता, राहुल की पोस्ट पर दिया ये रिएक्शन
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ Social Media
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इंजरी के चलते क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. राहुल फिलहाल एनसीए में रिहैब कर रहे हैं.
केएल राहुल ने अब कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए है. इसमें राहुल कड़ी ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं.
31 साल के केएल राहुल ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अबतक का एक सप्ताह.'
केएल राहुल के पोस्ट पर उनके ससुर सुनील शेट्टी ने रेड हार्ट वाली इमोजी लगाई.
केएल राहुल ने इस साल 23 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ फेरे लिए थे.
केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान इंजरी हो गई थी. इसके बाद लंदन में उनके जांघ का ऑपरेशन हुआ था.
केएल राहुल के अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए फिट होने की संभावना है. एशिया कप में छह टीमें भाग लेंगी.
Read Next
ये भी देखें
रिटायरमेंट मैच में भावुक हुआ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, पत्नी के भी छलके आंसू
टीम इंडिया से जुड़ने में पंत को देरी, सामने आई ये बड़ी वजह, श्रेयस भी...
स्पिनर बन गया तेज गेंदबाज... इंग्लिश बैटर को यूं ट्रैप में फंसाया, VIDEO
कंगारू खिलाड़ी बना 'सुपरमैन', हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO