9 OCT 2025
Photo: Getty Images
वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम अब बदली-बदली नजर आने वाली है. रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है.
Photo: Getty Images
पूर्व भारतीय कप्तान और सीएबी (CAB) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली की भी पूरे मामले में एंट्री हो गई है. गांगुली का मानना है कि यह फैसला आपसी सहमति के बाद ही लिया गया होगा.
Photo: Getty Images
गांगुली ने इंडिया टुडे से कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि रोहित से इस बारे में बात की गई होगी. मैं नहीं मानता कि उन्हें हटाया गया है. यह आपसी बातचीत का नतीजा लगता है.'
Photo: Getty Images
गांगुली कहते हैं, 'रोहित एक शानदार कप्तान रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाई. उनके प्रदर्शन में कोई समस्या नहीं है. 2027 के वर्ल्ड कप के समय वो 40 साल के हो गए रहेंगे और खेल में यह उम्र बड़ी मानी जाती है.'
Photo: Getty Images
गांगुली ने आगे कहा, 'यह मेरे साथ हुआ था, द्रविड़ के साथ भी हुआ था. यह सबके साथ होता है. यहां तक कि शुभमन गिल भी 40 की उम्र में यही स्थिति झेलेंगे. खेल में एक दिन सबको खत्म होना ही पड़ता है.'
Photo: Getty Images
गांगुली ने बताया, 'गिल को आगे बढ़ाना गलत फैसला नहीं है. उन्होंने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया है और यह सही कदम है. रोहित खेलते रह सकते हैं, जबकि एक युवा कप्तान को तैयार किया जा सकता है.'
Photo: PTI
जब गांगुली से पूछा गया कि क्या रोहित और विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 में खेल पाएंगे, तो उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह उन पर निर्भर करता है. सक्रिय फॉर्मेट में खेलना आसान नहीं हैं. आईपीएल खेलना अलग बात है. इसलिए फिटनेस और लगातार अच्छा प्रदर्शन अहम होगा.'
Photo: Getty Images
गांगुली ने अंत में कहा, 'जिसे भी मौका मिले, उसे घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. आपको निरंतर खेलते रहना ज़रूरी है. नहीं तो टच और फॉर्म दोनों चले जाते हैं. अभ्यास और प्रदर्शन से ही सुधार आता है. अगर आप खेलते रहेंगे, तभी बेहतर बनेंगे.'
Photo: Getty Images