'हर दिन के साथ...', श्रेयस की अब कैसी है हालत, POST में खुद ही बताया 

30 OCT 2025 

25 अक्टूबर को स‍िडनी वनडे में एलेक्स कैरी का कैच लेते हुए श्रेयस अय्यर घायल हो गए थे.

Photo: AP

मेडिकल जांच के दौरान पता चला था कि उनके प्लीहा (spleen) में गहरी चोट आई है. 

Photo: AP

BCCI ने भी बताया कि उनके पेट में चोट (blunt injury) लगी, जिसके कारण तिल्ली (spleen) में कटाव और आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) हुआ था. 

Photo: AP

इसके बाद उनको ICU में भर्ती किया गया था, जिसके बाद उनकी स्थ‍ित‍ि में सुधार हुआ. 

Photo: AP

अब खुद श्रेयस ने खुद ही अपनी मेड‍िकल स्थ‍ित‍ि के बारे में पोस्ट कर जानकारी दी है. 

Photo: AP

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं फिलहाल रिकवरी प्रोसेस में हूं और हर बीतते दिन के साथ बेहतर हो रहा हूं." 

Photo: AP

उन्होंने आगे लिखा- सभी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. 

Photo: AP

श्रेयस का पोस्ट

Photo: X/@ShreyasIyer15

वहीं बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञों से सलाह लेकर, उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. 

Photo: X/@ShreyasIyer15