30 OCT 2025
25 अक्टूबर को सिडनी वनडे में एलेक्स कैरी का कैच लेते हुए श्रेयस अय्यर घायल हो गए थे.
Photo: AP
मेडिकल जांच के दौरान पता चला था कि उनके प्लीहा (spleen) में गहरी चोट आई है.
Photo: AP
BCCI ने भी बताया कि उनके पेट में चोट (blunt injury) लगी, जिसके कारण तिल्ली (spleen) में कटाव और आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) हुआ था.
Photo: AP
इसके बाद उनको ICU में भर्ती किया गया था, जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ.
Photo: AP
अब खुद श्रेयस ने खुद ही अपनी मेडिकल स्थिति के बारे में पोस्ट कर जानकारी दी है.
Photo: AP
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं फिलहाल रिकवरी प्रोसेस में हूं और हर बीतते दिन के साथ बेहतर हो रहा हूं."
Photo: AP
उन्होंने आगे लिखा- सभी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.
Photo: AP
श्रेयस का पोस्ट
Photo: X/@ShreyasIyer15
वहीं बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञों से सलाह लेकर, उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
Photo: X/@ShreyasIyer15