Date: 03.01.2023
By: Aajtak Sports
नोएडा के लाल ने कर दिया कमाल, टीम इंडिया के लिए डेब्यू में मचाई धूम
भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी को पहला टी-20 मैच खेला गया.
टीम इंडिया के लिए शिवम मावी ने इस मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया.
24 साल के शिवम मावी को अर्शदीप सिंह की जगह टीम में मौका मिला.
शिवम मावी उत्तर प्रदेश के नोएडा से आते हैं और आईपीएल में पहले ही छा चुके हैं.
अपने डेब्यू मैच में शिवम मावी ने श्रीलंका को शुरुआती दो झटके दिए और बैकफुट पर धकेला.
शिवम मावी के पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन वह क्रिकेटर बने.
शिवम मावी को आईपीएल ऑक्शन में गुजरात ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा है.
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
कप्तान सूर्या ने जारी रखी धोनी वाली परंपरा, T20 सीरीज जीत इन्हें थमाई ट्रॉफी, VIDEO
वैभव सूर्यवंशी ने गेंद से किया कमाल, पाकिस्तानी कप्तान को यूं फंसाया, VIDEO
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा