6,6,6,6,6,6... टीम इंडिया के इस धांसू ऑलराउंडर ने मचाई तबाही, जड़ा शतक

10 OCT 2025

Photo: CAB

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा 4 अक्टूबर को की.

Photo: Getty Images

वनडे टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई, जिन्होंने बतौर कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस किया है. 

Photo: Getty Images

वैसे रोहित शर्मा बतौर स्पेशलिस्ट बैटर वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं. वनडे टीम में विराट कोहली भी शामिल हैं.

Photo: Getty Images

धांसू ऑलराउंडर शिवम दुबे को निराशा हाथ लगी और उन्हें वनडे स्क्वॉड में जगह नहीं मिली.

Photo: Getty Images

ऐसी अटकलें थीं कि हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के चलते शिवम को वनडे टीम में भी जगह मिलेगी, लेकिन सेलेक्टर्स ने नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया.

Photo: Getty Images

शिवम दुबे को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए जगह नहीं मिली, लेकिन वो बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Photo: PTI

शिवम दुबे ने महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी से पहले वॉर्म-अप मैच में मुंबई के लिए महज 63 गेंदों में 100 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और पांच चौके लगाए. 

Photo: PTI

बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे ने अपनी तूफानी इनिंग्स के दौरान हितेश वालुंज के ओवर में लगातार चार छक्के भी लगाए.

Photo: KCA

32 साल के शिवम दुबे ने भारतीय टीम के लिए केवल 4 ओडीआई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43 रन बनाने के अलावा एक विकेट चटकाया. उन्होंने अपना आखिरी ओडीआई मुकाबला 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

Photo: Getty Images

एशिया कप 2025 में शिवम दुबे ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया था. उन्होंने यूएई के खिलाफ मुकाबले में में 4 रन देकर 3 विकेट झटके थे. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 22 गेंदों पर 33 रन बनाए थे.

Photo: Getty Images