25 AUG 2025
Credit: Getty Images
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
Credit: Getty Images
शाकिब फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स के लिए खेल रहे हैं.
Credit: Getty Images
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ मुकाबले में शाकिब ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को आउट किया.
Credit: Getty Images
इसके साथ ही 38 साल के शाकिब अल हसन ने टी20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए.
Credit: Getty Images
शाकिब अल टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं. साथ ही ये 5वां मौका है, जब किसी गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा टच किया.
Credit: Getty Images
अफगानिस्तान के राशिद खान (660 विकेट), वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (631) और सुनील नरेन (590), दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (554) भी 500 विकेट्स के क्लब में शामिल हैं.
Credit: Getty Images
शाकिब ने इस मैच में दो और विकेट झटके. यानी शाकिब के टी20 विकेटों की संख्या 502 हो गई है.
Credit: Getty Images
शाकिब ने नवंबर 2006 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया. शाकिब 2012 और 2014 के IPL सीजन में विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.
Credit: Getty Images
शाकिब 2013 के सीजन से CPL में खेलते आ रहे हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में शाकिब सबसे ज्यादा विकेट (149) लेने वाले गेंदबाज हैं.
Credit: Getty Images
मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने 9 विकेट पर 133 रन बनाए. जवाब में एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स ने तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.
Credit: Getty Images