वाइड बॉल पर हिटविकेट... T20 मैच में अजीब तरीके से आउट हुआ बैटर, VIDEO

31 AUG 2025

Photo: Getty Images

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के मैच नंबर-17 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स का सामना गयाना अमेजन वॉरियर्स से हुआ.

Photo: Getty Images

30 अगस्त (शनिवार) को तारोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की.

Photo: Getty Images

इस मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स के बल्लेबाज शाई होप जिस तरह से आउट हुए, उसे क्रिकेट इतिहास के सबसे अजीब डिस्मिसल्स में से एक माना जा रहा है.

Photo: Getty Images

शाई होप शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और वह 39 रन बना चुके थे, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था. लेकिन तभी वो अजीब तरीके से हिटविकेट हो गए.

Photo: Getty Images

15 ओवर में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के गेंदबाज टेरेंस हाइंड्स ने पहली गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर गेंद डाली. शाई होप पहले से ही रिवर्स रैम्प शॉट लगाने का मन बना चुके थे. 

Photo: Getty Images

शॉट लगाते समय शाई होप संतुलन बिगड़ गया और बैट का निचला हिस्सा स्टम्प्स से टकरा गया. वाइड बॉल पर होप के इस तरह आउट होने से सभी हैरान थे.

Screengrab: X/@CPL

देखें वीडियो

Video: X/@CPL

मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 163 रन बनाए. त्रिनबागो नाइट राइडर्स के स्पिनर अकील हुसैन ने तीन विकेट चटकाए.

Photo: Getty Images

जवाब में एलेक्स हेल्स (74 रन) और कॉलिन मुनरो (52 रन) की आतिशी पारियों के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 17.2 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया.

Photo: Getty Images

गयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान इमरान ताहिर ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था.

Photo: Getty Images