17 Jan, 2023
By: Aajtak Sports
19 साल की महिला कप्तान का धमाल, U19 वर्ल्ड कप में रनों का अंबार
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
भारतीय महिला अंडर-19 टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां U-19 टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने अब तक दो मैच खेले और दोनों में जीत दर्ज की है
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
इस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी 19 साल की स्टार ओपनर शेफाली वर्मा कर रही हैं
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
टूर्नामेंट में शेफाली का बल्ला जमकर चला और उन्होंने धमाकेदार कप्तानी पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
शेफाली 28 जनवरी को ही 19 साल की हो जाएंगी. ऐसे में वह खिताब जीतकर खुद को बर्थडे गिफ्ट देना चाहेंगी
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
टूर्नामेंट में शेफाली ने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
इसके बाद दूसरे मुकाबले में यूएई के खिलाफ शेफाली ने 34 गेंदों पर 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अगला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 जनवरी को खेलना है
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
शेफाली वर्मा ने अब तक 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1231 रन बनाए और 5 फिफ्टी जमाई हैं
ये भी देखें
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा
'भारतीय खिलाड़ी बुरी आदतों में लिप्त, मेरे पति साफ-सुथरे', जडेजा की पत्नी का दावा
अर्शदीप पर तमतमाए गंभीर, हैंडशेक के दौरान भी दिखे एंग्री, VIDEO