148 साल में पहली बार क्रिकेट में होगा ऐसा, ऑस्ट्रेल‍िया उतार रहा 2 'मूलन‍िवासी'

20 NOV 2025

ऑस्ट्रेल‍िया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से पांच मैचों की सीरीज का एशेज सीरीज की शुरुआत हो रही है. 

Photo: AP 

जहां टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया एशेज ओपनर में एक ही टीम में दो इंडिजेनस (मूलनिवासी) क्रिकेटरों को उतारेगा. 

Photo: Screengrab

देखें पोस्ट 

Photo: Screengrab

देखें VIDEO 

Video: X/@cricketcomau

तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड और डेब्यू करने वाले ब्रेंडन डॉगेट टेस्ट इलेवन में खेलने वाली पहली इंडिजेनस (मूलनिवासी) जोड़ी बनेंगे. 

Photo: Screengrab

1877 से अब तक खेले गए 471 टेस्ट मैचों में वे केवल दूसरे और तीसरे इंडिजिनस खिलाड़ी होंगे. 

Photo: Screengrab

बोलैंड Gunditjmara समुदाय से आते हैं और 2021 एशेज में 6/7 लेकर सुर्खियों में रहे थे. 

Photo: Screengrab

वहीं डॉगेट की जड़ें Wiradjuri और Gamilaraay समुदायों से जुड़ी हैं. 

Photo: Screengrab

इससे पहले इंडिजिनस प्रतिनिधित्व में सिर्फ जेसन गिलेस्पी (1998-2001) का नाम जुड़ा था. 

Photo: AP 

एशेज सीरीज का शेड्यूल (2025–26) पहला टेस्ट: 21–25 नवंबर, पर्थ स्टेडियम दूसरा टेस्ट: 4–8 दिसंबर, गाबा, ब्रिस्बेन (D/N) तीसरा टेस्ट: 17–21 दिसंबर, एडिलेड ओवल चौथा टेस्ट: 26–30 दिसंबर, MCG, मेलबर्न पांचवां: 4–8 जनवरी, SCG, सिडनी

Photo: AP