IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा

14 DEC 2025

Credit: PTI, GETTY

स्टार क्रिकेटर सरफराज खान आईपीएल नीलामी से पहले कमाल की लय में नजर आ रहे हैं.

Credit: PTI, GETTY

नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 64 रन बनाए. 18 गेंदों में ही पचासा जड़ दिया.

Credit: PTI, GETTY

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट रहा जबरदस्त 256 का. इस पारी में सरफराज़ ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए.

Credit: PTI, GETTY

यह उनके टी20 करियर का सबसे तेज़ अर्धशतक रहा. यह धमाकेदार पारी IPL 2026 ऑक्शन से ठीक पहले आई.

Credit: PTI, GETTY

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सरफराज़ अनसोल्ड रहे थे. उनकी इस पारी के दम पर मुंबई ने 235 रनों का लक्ष्य 17.3 ओवर में हासिल किया.

Credit: PTI, GETTY

यह SMAT इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज़ रहा. यशस्वी जायसवाल ने SMAT में अपना पहला शतक लगाया और प्लेयर ऑफ द मैच बने.

Credit: PTI, GETTY