18 NOV 2025
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर मां अंजलि तेंदुलकर के साथ वाराणसी पहुंची.
Photo: instagram/@saratendulkar
इस दौरान दोनों काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया.
Photo: ITG
VIDEO
VIDEO : ITG
सेलिब्रिटी होने के के बाद भी मां-बेटी ने आम लोगों की तरह फर्श पर बैठकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया.
Photo: ITG
मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीकांत मिश्रा ने दोनों के माथे पर त्रिपुंड तिलक लगाया.
Photo: ITG
इससे पूर्व दोनों ने विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया.
Photo: ITG
वहीं मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने सारा तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर का स्वागत किया था.
Photo: ITG
उन्होंने अंजलि तेंदुलकर और सारा को रुद्राक्ष की माला पहनाई और अंगवस्त्र और स्मृति भी दिया.
Photo: ITG
सारा तेंदुलकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के एक टूरिज्म कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर हैं.
Photo: instagram/@saratendulkar
वहीं वो मुंबई में अपना खुद का पिलेट्स स्टूडियो भी चलाती हैं.
Photo: instagram/@saratendulkar
इसके इतर वो ‘सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन’ में डायरेक्टर भी हैं. वो इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं उनके करीब 9 लॉख फॉलोअर्स हैं.
Photo: instagram/@saratendulkar