सारा ने मां अंजल‍ि के साथ किए बाबा के दर्शन, सादगीभरे अंदाज ने जीता द‍िल 

18 NOV 2025

क्रिकेट के भगवान सच‍िन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर मां अंजल‍ि तेंदुलकर के साथ वाराणसी पहुंची. 

Photo: instagram/@saratendulkar

इस दौरान दोनों काशी व‍िश्वनाथ मंद‍िर पहुंची और बाबा व‍िश्वनाथ का आशीर्वाद लिया. 

Photo: ITG

VIDEO 

VIDEO : ITG

सेल‍िब्रिटी होने के के बाद भी मां-बेटी ने आम लोगों की तरह फर्श पर बैठकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया.

Photo: ITG

मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीकांत मिश्रा ने दोनों के माथे पर त्रिपुंड तिलक लगाया. 

Photo: ITG

इससे पूर्व दोनों ने विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया.

Photo: ITG

वहीं मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने सारा तेंदुलकर और अंजल‍ि तेंदुलकर का स्वागत किया था. 

Photo: ITG

उन्होंने अंजलि तेंदुलकर और सारा को रुद्राक्ष की माला पहनाई और अंगवस्त्र और स्मृति भी दिया. 

Photo: ITG

सारा तेंदुलकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के एक टूरिज्म कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर हैं. 

Photo: instagram/@saratendulkar

वहीं वो मुंबई में अपना खुद का पिलेट्स स्टूडियो भी चलाती हैं. 

Photo: instagram/@saratendulkar

इसके इतर वो ‘सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन’ में डायरेक्टर भी हैं. वो इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं उनके करीब 9 लॉख फॉलोअर्स हैं.

Photo: instagram/@saratendulkar