7 छक्के, 42 बॉल पर शतक... एशिया कप से पहले संजू का तूफानी फॉर्म

25 AUG 2025

Screengrab: X/@KCL_t20

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को हुआ था. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.

Photo: Getty Images

इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी जगह मिली है.

Photo: Getty Images

संजू प्लेइंग-11 का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं, इसपर सस्पेंस है क्योंकि शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा के ओपनिंग करने की संभावना है.

Photo: Getty Images

अब संजू सैसमन ने एशिया कप से पहले फॉर्म में होने के सबूत दिए हैं. संजू ने केरल क्रिकेट लीग (KCL) में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए शतक जड़ा है.

Screengrab: X/@KCL_t20

24 अगस्त (रविवार) को एरीज सेलर्स कोल्लम के खिलाफ मुकाबले में संजू ने 51 गेंदों पर 121 रनों की जबरदस्त इनिंग्स खेली.

Screengrab: X/@KCL_t20

देखें वीडियो

Video: X/@KCL_t20

ओपनिंग करने उतरे संजू ने इस दौरान 42 गेंदों पर ही शतक पूरा कर लिया. संजू ने अपनी इनिंग्स में 14 चौके और 7 छक्के लगाए.

Screengrab: X/@KCL_t20

देखें वीडियो

Video: X/@KCL_t20

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए एरीज सेलर्स कोल्लम ने 5 विकेट पर 236 रन बनाए. 

Photo: X/@KCL_t20

विष्णु विनोद ने 41 गेंदों पर 94 रन बनाए. वहीं कप्तान सचिन बेबी के बल्ले से 44 गेंदों पर 91 रन निकले.

Photo: X/@KCL_t20

जवाब में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया. आखिरी गेंद पर कोच्चि को जीत के लिए 6 रन बनाने थे, ऐसे में मुहम्मद आशिक ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.

Screengrab: X/@KCL_t20