27 April 2023
By: Aajtak Sports
रजनीकांत के लिए बस से कूदने वाला था ये स्टार क्रिकेटर, सुनाया किस्सा
Getty and IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने एक किस्सा शेयर किया
Getty and IPL
संजू ने ये किस्सा IPL ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के शो में सुनाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
Getty and IPL
संजू का लीजेंड एक्टर रजनीकांत से मिलने का सपना बचपन से ही रहा है. इसी साल मार्च में वो पूरा भी हुआ था.
Getty and IPL
रजनीकांत ने संजू को घर बुलाया था. तब संजू ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर 21 साल के सपने के बारे में बताया था.
Getty and IPL
अब उस मुलाकात को लेकर संजू ने वीडियो में कहा- मुझे रजनीकांत के घर से फोन आया, तो मुझे विश्वास नहीं हुआ
Getty and IPL
संजू ने कहा- मैं जब 6-7 साल का था, तब हमारी फैमिली दिल्ली से वैकेशन के लिए वाया चेन्नई केरल जाती थी.
Getty and IPL
संजू ने किस्सा सुनाते हुए कहा- एक बार मैंने पिता से पूछा कि हम कहां हैं? तब उन्होंने कहा कि तमिलनाडू में हैं.
Getty and IPL
संजू बोले- चेन्नई में मैंने तब रजनीकांत से मिलने की जिद की थी. पिता बताते हैं कि मैं बस से ही उतरने वाला था.
ये भी देखें
रोहित शर्मा की चीते जैसी फुर्ती... स्लिप में लपका कमाल का कैच, VIDEO
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा