5 July 2025
Credit: Getty Images
राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
Credit: PTI
संजू सैमसन इंजरी के चलते सिर्फ 9 मैच खेल पाए थे, जिसमें उन्होंने 35.62 के एवरेज से 285 रन बनाए थे.
Credit: PTI
अब संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए धमाल मचाने जा रहे हैं.
Credit: Getty Images
संजू सैमसन को कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने तिरुवनंतपुरम में हुई नीलामी में 26.80 लाख रुपये की बड़ी रकम में खरीदा.
Credit: PTI
यह KCL के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी बोली रही. यानी सैमसन इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
Credit: PTI
संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग के पहले सीजन में नहीं खेल पाए थे. तब वो ब्रांड एंबेसडर के रूप में इस लीग से जुड़े थे.
Credit: PTI
नीलामी में संजू सैमसन की बेस प्राइस 5 लाख रुपये थी. सभी टीमों के लिए नीलामी पर्स 50-50 लाख रुपये का था. यानी संजू को मिली कीमत एक टीम के कुल पर्स का आधे से अधिक रही.
Credit: Getty Images
पिछले सीजन की नीलामी में सबसे बड़ी बोली एम. सजीवन अखिल (7.4 लाख रुपये) के लिए लगी थी. इस बार की नीलामी में बेसिल थम्पी को त्रिवेंद्रम रॉयल्स ने 8.4 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन फिर सैमसन की बोली ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.
Credit: Getty Images
KCL 2025 का आयोजन 21 अगस्त से 6 सितंबर तक होगा. अगर भारत का बांग्लादेश दौरा स्थगित हो जाता है, तो सैमसन पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रह सकते हैं.
Credit: Getty Images