मां सानिया का नया मिशन... बेटे को बना रहीं अगला टेनिस हीरो!

08 DEC 2025

Photo: instagram/@izhaan.mirzamalik

भारत की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. दोनों 23 अप्रैल 2018 को बेटे इजहान के माता-पिता बने.

Photo: Getty Images

हालांकि सानिया-शोएब की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी. साल 2024 में मिर्जा परिवार की ओर से यह पुष्टि की गई कि सानिया और शोएब का तलाक हो चुका है.

Photo: Getty Images

तलाक के बाद सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान की अकेले परवरिश कर रही हैं. इजहान भी अपनी मां के नक्शे-कदम पर चल चुके हैं.

Photo: instagram/@mirzasania

इजहान को सानिया टेनिस के गुर सिखा रही हैं. इजहान उसी जुनून के साथ इस खेल को खेल रहे हैं, जैसे उनकी मां सानिया खेला करती थीं.

Photo: instagram/@mirzasania

सानिया की मां नसीमा मिर्जा ने एक दिल छूने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें सानिया अपने बेटे इजहान को ट्रेनिंग दे रही हैं.

Photo: instagram/@mirzasania

नसीमा मिर्जा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बार-बार यादों में खो जाने वाला पल. बेटी और नाती को एक ही खेल (टेनिस) को उसी जुनून के साथ खेलते हुए देखना. ईश्वर का शुक्र है.'

Photo: Screenrab

देखें वीडियो

Video: instagram/@nasimamirza

सानिया ने अपने करियर में सिंगल्स में ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीते, लेकिन डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. सानिया ने कुल छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते, इसमें तीन विमेंस डबल्स और तीन मिक्स्ड डबल्स खिताब शामिल रहा.

Photo: Getty Images

 उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब 2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला डबल्स में आया, जब सानिया और मार्टिना हिंगिस की टॉप सीड जोड़ी ने फाइनल में एंड्रिया लावाकोवा और लूसी हराडेका को हराया था.

Photo: Getty Images

साल 2023 में दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद सानिया ने प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कहा. डबल्स रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-1 बनने वाली वह भारत की पहली महिला खिलाड़ी रही हैं.

Photo: Getty Images