30 AUG 2025
Photo: X/@KCL_t20
क्रिकेटर सलमान निजार ने केरल क्रिकेट लीग (KCL) में कालीकट ग्लोबस्टार्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है.
Photo: X/@KCL_t20
सलमान ने 30 अगस्त (शनिवार) को अडानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 26 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए, जिसमें 12 छक्के शामिल रहे.
Photo: X/@KCL_t20
सलमान ने पारी के 19वें ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए. बासिल थम्पी के उस ओवर में कुल 31 रन (6, 6, 6, 6, 6, 1) आए.
Photo: X/@KCL_t20
देखें वीडियो
Video: X/@KCL_t20
फिर आखिरी ओवर में सलमान निजार ने 6 छक्के जड़े. अभिजीत प्रवीण के उस ओवर में कुल 40 रन (6 Wd, N2, 6, 6, 6, 6, 6) आए.
Photo: instagram/@salman_nizar
देखें वीडियो
Video: X/@KCL_t20
सलमान निजार की तूफानी पारी के चलते कालीकट ग्लोबस्टार्स ने 13 रनों से जीत हासिल की. कालीकट की टीम ने 6 विकेट पर 186 रन बनाए. जवाब में त्रिवेंद्रम की टीम 173 रनों पर सिमट गई.
Screengrab: X/@KCL_t20
28 साल के सलमान निजार ने केरल के लिए 32 फर्स्ट क्लास, 26 लिस्ट-ए और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं.
Photo: PTI
बाएं हाथ के बल्लेबाज सलमान ने फर्स्ट क्लास में 1471, लिस्ट-ए में 589 और टी20 में 450 रन बनाए हैं.
Photo: Kerala Cricket Association