11 Sep 2025
साइना नेहवाल का जन्म 17 मार्च 1990 को हिसार, हरियाणा में हुआ. अप्रैल 2015 में वह दुनिया की नंबर 1बैडमिंटन खिलाड़ी बनने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.
Photo: instagram/@nehwalsania
हाल ही में भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंची. जहां उन्होंने उनसे एक सवाल पूछा.
Photo: instagram/@nehwalsania
उन्होंने कहा “मुझे मंदिर जाना बहुत पसंद है और मैं मंत्र भी करती हूं. लेकिन जब लोग मुझे इवेंट्स में बुलाते हैं, तो मैं तनाव में आ जाती हूं और सोचने लगती हूं कि कल क्या होगा, इवेंट्स में क्या होगा.”
Photo: instagram/@nehwalsania
प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए कहा:-"जब तक हमारे भीतर की अज्ञानता समाप्त नहीं होगी, तब तक चिंता, दिखावा और डर हमारे मन को घेरते रहेंगे और हमें अस्थिर बनाते रहेंगे."
Photo: instagram/@bhajanmarg_official
महाराज ने कहा:- बीते समय और भविष्य की चिंता से छुटकारा पाने के लिए नाम जाप करें. वर्तमान में भगवान पर ध्यान दें, इससे अतीत भी सुधरता है और भविष्य सुरक्षित रहता है.
Photo: instagram/@bhajanmarg_official
हमारी बुद्धि में हमेशा दो रुझान होते हैं – सकारात्मक और नकारात्मक. अगर नकारात्मक बढ़ जाए तो डिप्रेशन हो सकता है, लेकिन सकारात्मक सोच से हम बड़ी समस्याओं में भी शांत और स्थिर रह सकते हैं.
Photo: instagram/@bhajanmarg_official
”वह सकारात्मकता नाम-जाप से आएगी. जो नाम हमें प्रिय है उसका जाप करें और पवित्र भोजन ग्रहण करें. इससे हमारे भीतर सकारात्मकता बढ़ेगी और जो चिंता, भय और शौक हमें अंदर से घेरते हैं, वे दूर हो जाएंगे. तब हम हर समय प्रसन्न रहेंगे.
Photo: instagram/@bhajanmarg_official
अगर कोई हमें गाली दे तो समझें भगवान ने उसे हमारे पापों के निवारण का निमित्त बनाया है. बुरा न सोचें, हर परिस्थिति में आनंद पाने के लिए भगवान का नाम-जाप करें.
Photo: instagram/@bhajanmarg_official