5 Sep 2025
Photo: AFP
टीचर्स डे (5 सितंबर) के मौके पर भारतीय क्रिकेटर्स ने अपने-अपने गुरुजनों को याद किया है.
Photo: Getty Images
क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस मौके पर खास पोस्ट शेयर किया.
Photo: Getty Images
सचिन तेंदुलकर ने X पर लिखा, 'इस सफर की शुरुआत एक सिक्के, एक किट बैग और तीन मार्गदर्शकों से हुई थी- मेरे पिताजी, आचरेकर सर और अजीत. हमेशा आभारी रहूंगा.'
Photo: AFP
सचिन तेंदुलकर ने अपने सौतेले भाई अजीत तेंदुलकर की वजह से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
Photo: X/@sachin_rt
अजीत तेंदुलकर ही सचिन को रमांकात आचरेकर के पास ले गए थे. फिर आचरेकर की कोचिंग में सचिन निखरकर सामने आए.
Photo: Getty Images
सचिन को अपने पिता रमेश तेंदुलकर का पूरा सपोर्ट मिला और उनकी वजह से वो अपने सपने को पूरा कर पाए.
Photo: X/@sachin_rt
गौतम गंभीर ने अपने मेंटर संजय भारद्वाज के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अब मुझे पता चला कि आपने मुझे इतने सालों तक कोचिंग देते हुए क्या-क्या झेला. हैप्पी टीचर्स डे.'
Photo: X/@GautamGambhir
टीचर्स डे पर इन दोनों खिलाड़ियों के संदेश ने साफ कर दिया कि क्रिकेट की ऊंचाइयों तक पहुंचने में गुरु या मार्गदर्शक की भूमिका कितनी अहम होती है.
Photo: Getty Images
अब गौतम गंभीर की बतौर कोच एशिया कप में परीक्षा होने जा रही है. 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है.
Photo: Getty Images