11 Sep 2025
Photos: Reuters
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम बैठक (AGM) 28 सितंबर को मुंबई में होने जा रही है.
Photo: Getty Images
इस एजीएम के दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा.
Photo: PTI
एजीएम से पहले बीसीसीआई के अधिकारियों की एक हाई लेवल मीटिंग होगी, जिसमें अध्यक्ष और सचिव समेत प्रमुख पदों के लिए नामों पर चर्चा की जाएगी.
Photo: X/@BCCI
कुछ रिपोर्ट्स में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी लिया गया था.
Photo: Reuters
हालांकि क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलर ने उन अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
Photo: AFP
सचिन तेंदुलकर के मैनेजमेंट समूह (SRT स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड) ने पुष्टि की है कि इसे लेकर कोई बात नहीं हुई.
Photo: Reuters
बयान में कहा गया, 'कुछ अफवाहें और रिपोर्ट्स चल रही हैं कि सचिन तेंदुलकर को BCCI के अध्यक्ष पद के लिए नामित किया जा सकता है या उस पर विचार किया जा रहा है. हम स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.'
Photo: AFP
52 साल के सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए 664 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 48.52 की औसत से 34357 रन बनाए.
Photo: Getty Images
इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले. सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले पहले एवं एकमात्र बल्लेबाज हैं.
Photo: Getty Images