25 SEP 2025
रोहित शर्मा अब अगले महीने 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे.
Photo: instagram/@rohitsharma45
लेकिन इस सीरीज से पहले उन्होंने अपना 10 किलोग्राम वजन घटा लिया है.
Photo: instagram/@rohitsharma45
10 किलोग्राम वजन घटाकर रोहित के इस नए ट्रांसफॉरमेशन का लुक पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने शेयर किया.
Photo: instagram/@rohitsharma45
रोहित इस नए लुक में मुंबई में ट्रेनिंग करते हुए दिख रहे हैं.
Photo: instagram/@rohitsharma45
अभिषेक ने इस फोटो कैप्शन में लिखा-10000 ग्राम कम करने के बाद, हम लगातार पुश कर रहे हैं.
Photo: instagram/@rohitsharma45
रोहित शर्मा आखिरी बार भारतीय टीम के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखे थे.
Photo: AP
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज पर्थ में शुरू होगी, इसके बाद अगला वनडे एडिलेड और फिर आखिरी वनडे सिडनी में होगा.
Photo: instagram/@rohitsharma45
भारत-AUS सीरीज का शेड्यूल (ODI) रविवार, 19 अक्टूबर: पहला वनडे, पर्थ स्टेडियम, पर्थ गुरुवार, 23 अक्टूबर: दूसरा वनडे, एडिलेड ओवल, एडिलेड शनिवार, 25 अक्टूबर: तीसरा वनडे, एससीजी, सिडनी
Photo: instagram/@rohitsharma45