...तो रोहित शर्मा को टीम में क्यों रख रहे? इस क्रिकेटर ने सेलेक्टर्स पर उठाए सवाल

6 OCT 2025

Photo: Getty Images

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं.

Photo: Getty Images

हालांकि रोहित अब कप्तानी नहीं करेंगे. रोहित की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

Photo: Getty Images

रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाने के फैसले का चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बचाव किया था.

Photo: Getty Images

अगरकर ने कहा था कि तीनों फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग कैप्टन रखना असंभव था. अगरकर ने कहा कि शुभमन गिल को बतौर कप्तान निखरने के लिए समय देना जरूरी है.

Photo: Getty Images

कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा की भारतीय टीम में भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. 

Photo: Getty Images

वनडे वर्ल्ड कप 2027 के समय रोहित शर्मा की उम्र 40 से ज्यादा की हो जाएगी, ऐसे में उनके ओडीआई फ्यूचर को लेकर संदेह स्वाभाविक है.

Photo: Getty Images

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने कहा है कि जब रोहित शर्मा अगले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के प्लान का हिस्सा नहीं हैं, तो उन्हें टीम में क्यों शामिल किया गया है.

Photo: Getty Images

सबा ने न्यूज 18 से कहा, 'उन्हें आप टीम में क्यों रख रहे हैं. अगर वो कप्तान नहीं हैं तो फिर एक बात साफ है कि आप उनका फ्यूचर नहीं देख रहे हैं. आप ऐसे खिलाड़ी को टीम में नहीं रखिए, जिनके बारे में समझते हैं कि वो वर्ल्ड कप 2027 का पार्ट नहीं होंगे.'

Photo: PTI

रोहित शर्मा का बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड रहा है. वह एमएस धोनी के बाद ऐसे पहले कप्तान हैं, जिन्होंने भारतीय टीम को तीन बार आईसीसी के व्हाइट बॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया.

Photo: Getty Images

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2025 और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीता. साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उपविजेता रही.

Photo: Getty Images