रोहित शर्मा की चीते जैसी फुर्ती... स्लिप में लपका कमाल का कैच, VIDEO

26 DEC 2025

Photo: PTI

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) 2025-26 में मुंबई के लिए भाग ले रहे हैं.

Photo: PTI

रोहित 26 दिसंबर (शुक्रवार) को उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. रोहित बिना कोई रन बनाए अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए.

Photo: PTI

रोहित शर्मा को तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने डीप फाइन लेग पर जगमोहन नागरकोटी के हाथों कैच आउट कराया.

Photo: PTI

रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच देखने आए फैन्स को जरूर निराश किया, मगर 'हिटमैन' की फील्डिंग गजब की रही.

Photo: PTI

रोहित ने उत्तराखंड की पारी के तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर की दूसरी गेंद पर स्लिप रीजन में कमल सिंह का शार्प कैच लपका. 

Photo: PTI

वो गेंद तेजी से रोहित शर्मा की ओर आ रही थी और उन्होंने पलक झपकते ही बॉल को कब्जे में कर लिया.

Photo: PTI

वो गेंद तेजी से रोहित शर्मा की ओर आ रही थी और उन्होंने पलक झपकते ही बॉल को कब्जे में कर लिया.

Video: X/@rushiii_12

रोहित शर्मा ने मौजदा टूर्नामेंट में सिक्किम के खिलाफ 95 गेंदों पर 155 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. लिस्ट-ए क्रिकेट में रोहित का ये 37वां शतक रहा.

Photo: PTI