12 Sep 2025
Photo: instagram/@rohitsharma45
भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के मैदान पर कमबैक का इंतजार क्रिकेट फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं.
Photo: PTI
रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) का पार्ट थे. उसके बाद से 'हिटमैन' के नाम से मशूहर रोहित प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं.
Photo: PTI
रोहित शर्मा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
Photo: PTI
इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा प्रैक्टिस में जुट गए हैं. रोहित शर्मा ने 11 अगस्त (गुरुवार) को नेट प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया.
Photo: instagram/@rohitsharma45
रोहित शर्मा इस वीडियो में कहते है, 'मैं फिर से यहां पर हूं. यह वाकई बहुत अच्छा लग रहा है.'
Photo: instagram/@rohitsharma45
देखें वीडियो
Video: instagram/@rohitsharma45
रोहित शर्मा के पोस्ट पर उनकी पत्नी रीतिका सजदेह ने भी रिएक्शन दिया. रीतिका ने लिखा, 'रोंगेट खड़े हो गए और...'
Photo: instagram/@rohitsharma45
रीतिका सजदेह का रिएक्शन
Screengrab: instagram/@rohitsharma45
रोहित अपने करीबी दोस्त और भारतीय टीम के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के अंडर मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं.
Screengrab: instagram/@rohitsharma45
रोहित 19 अक्टूबर से होने जा रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे को हल्के में नहीं ले रहे हैं और वनडे टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.
Photo: Getty Images
38 साल के रोहित शर्मा ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सेंटर एक्सीलेंस (COE) में फिटनेस टेस्ट पास किया था.
Photo: Getty Images