रोहित को आया BCCI का बुलावा, इस तारीख को होगा ह‍िटमैन का ब्रोंको टेस्ट? 

29 AUG 2025

टीम इंड‍िया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

Photo: PTI

उनको 13 स‍ितंबर के लिए BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बुलावा भेजा है. 

Photo: PTI

रोहित अगले महीने बेंगलुरु स्थ‍ित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) पहुंचेगे. जहां उनका फ‍िटनेस असेसमेंट टेस्ट होना है. 

Photo: PTI

TOI की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से इस बात का दावा किया गया है. 

Photo: PTI

ध्यान रहे दलीप ट्रॉफी का फाइनल बेंगलुरु में CoE के ग्राउंड ए में 11 से 15 स‍ितंबर के बीच होगा. 

Photo: PTI

ऐसे में रोहित शर्मा का फ‍िटनेस टेस्ट यहीं किसी दूसरे मैदान पर हो सकता है. 

Photo: PTI

ध्यान रहे BCCI ने फ‍िटनेस परखने के लिए योयो टेस्ट की जगह ब्रोंको टेस्ट शुरू किया है. 

Photo: PTI

19 अक्टूबर से भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेल‍िया में खेलनी है, ऐसे में इस सीरीज में रोहित खेलते दिख सकते हैं. 

Photo: PTI

रोहित आख‍िरी बार कोई प्रत‍िस्पर्धात्मक मैच जून में मुंबई इंड‍ियंस के लिए पंजाब के ख‍िलाफ IPL 2025 में खेलते दिखे थे. 

Photo: PTI

रोहित आख‍िरी बार कोई प्रत‍िस्पर्धात्मक मैच जून में मुंबई इंड‍ियंस के लिए पंजाब के ख‍िलाफ IPL 2025 में खेलते दिखे थे. 

Photo: PTI

रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला किया था. वो हाल में मुंबई में अभ‍िषेक शर्मा संग ट्रेनिंग करते दिखे थे. 

Photo: PTI