09 April 2023
By: Aajtak Sports
हार के बाद फूटा रोहित का गुस्सा, इन स्टार खिलाड़ियों को दी वॉर्निंग!
Getty and Social Media
IPL 2023 सीजन में शुरुआती दोनों मैच हारकर मुंबई इंडियंस (MI) की हालत बेहद खराब है.
Getty and Social Media
दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेला, जिसमें 7 विकेट से करारी शिकस्त मिली
Getty and Social Media
मैच में हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर फटकार लगाई2
Getty and Social Media
रोहित ने बगैर नाम लिए सीनियर खिलाड़ियों के नाम पर सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को लताड़ा.
Getty and Social Media
IPL 2023 सीजन में सूर्यकुमार यादव ने अब तक दो मैच खेले और कुल 15 (15+1) रन ही बनाए
Getty and Social Media
जबकि ईशान ने दोनों मैच में 42 (10 + 32) रन बनाए. रोहित के अलावा ये दोनों ही टीम में पुराने प्लेयर हैं.
Getty and Social Media
मैच के बाद रोहित ने कहा- सीनियर खिलाड़ियों को मेरा साथ देना होगा और रन बनाकर जिम्मेदारी लेनी होगी.
Getty and Social Media
रोहित बोले- हम IPL फॉर्मेट को जानते हैं. हमें हिम्मत दिखानी होगी. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो टीम के लिए मुश्किलें होंगी.
ये भी देखें
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा
'भारतीय खिलाड़ी बुरी आदतों में लिप्त, मेरे पति साफ-सुथरे', जडेजा की पत्नी का दावा
भाई ने मेरे लिए क्रिकेट छोड़ा, टूटा तो पिता ने... यशस्वी जायसवाल क्यों हुए इमोशनल