06 मई 2023
By: Aajtak Sports
IPL का सबसे बड़ा धोखा है ये खिलाड़ी... फैन्स बोले- कोई दया मत दिखाओ
Getty and IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में एक खिलाड़ी सबसे ज्यादा ट्रोल हो रहा, वो रियान पराग है
Getty and IPL
19 अप्रैल को मैच गंवाने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर रियान को गुजरात के खिलाफ मौका दिया था
Getty and IPL
मगर रियान फिर फ्लॉप रहे और 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद दिग्गजों और फैन्स ने जमकर ट्रोल किया
Getty and IPL
रियान ने इस आईपीएल सीजन में 6 मैच खेले, जिसमें 11.60 के बेहद खराब औसत से 58 रन बनाए हैं
Getty and IPL
रियान ने 2022 सीजन में 17 मैच खेले थे, जिसमें 16.64 के बेहद खराब औसत से 183 रन बनाए थे
Getty and IPL
फैन्स ने रियान को जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा कि एक बार और फेल हुए. अब कोई दया मत दिखाओ.
Getty and IPL
ज्यादातर यूजर्स ने रियान पराग को IPL का सबसे बड़ा धोखा और सबसे खराब खिलाड़ी बताया है
ये भी देखें
रोहित शर्मा की चीते जैसी फुर्ती... स्लिप में लपका कमाल का कैच, VIDEO
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा