पहले MLA, अब गुजरात सरकार में मंत्री...ऐसे हुई रिवाबा की क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से शादी

17 OCT 2025

Photo: instagram/@rivabajadeja

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा अब गुजरात सरकार में मंत्री बन गई हैं. 

Photo: Getty Images

भूपेंद्र पटेल की सरकार में मंत्रिमंडल का नए तरीके से विस्तार हुआ, जिसमें रिवाबा को ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

Photo: instagram/@rivabajadeja

देखें वीडियो

Video: ANI

रिवाबा जडेजा दिसंबर 2022 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जामनगर नॉर्थ से विधायक चुनी गई थीं.

Photo: PTI

गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रवींद्र जडेजा अपनी बिटिया निध्याना के साथ मौजूद थे.

Photo: Getty Images

रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा हमेशा एक-दूसरे के सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम रहे हैं. उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

Photo: PTI

दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. ये मुलाकात जडेजा की बहन नयना जडेजा ने कराई, जो रिवाबा की अच्छी दोस्त थीं. 

Photo: PTI

पहली मुलाकात के बाद जडेजा और रिवाबा के बीच अच्छी बातचीत होने लगी. यही दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.

Photo: instagram/@rivabajadeja

कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने फरवरी 2016 में सगाई की. फिर दो महीने बाद दोनों की शादी राजकोट के सीजन्स होटल में हुई.

Photo: instagram/@rivabajadeja

रिवाबा के पिता ने अपने दामाद को एक ऑडी कार गिफ्ट की थी, जिसमें बैठकर रिवाबा अपने ससुराल पहुंची थीं.

Photo: PTI

रिवाबा पढ़ाई में भी काफी होनहार रही हैं. उन्होंने राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है और अब राजनीति में सक्रिय हैं.

Photo: instagram/@rivabajadeja