पंत के सामने रोहित शर्मा ने मांगी विश और फूंक भी मारी, VIDEO

04 DEC 2025

Photo: Getty Images

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर (बुधवार) को रायुपर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.

Photo: PTI

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने 359 रनों का लक्ष्य चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.

Photo: PTI

रायपुर वनडे के दौरान एक हल्का-फुल्का और दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला. इसके केंद्र में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत रहे.

Photo: PTI

साउथ अफ्रीका की पारी शुरू होने से ठीक पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के चेहरे पर आंख की पलक (eyelash) देखी.

Photo: PTI

पंत बाउंड्री के पास खड़े रोहित के पास गए और बड़े आराम से वह पलक उनके गाल से हटाई. पंत ने वह पलक अपने हाथ पर रखते हुए रोहित से कहा कि विश मांगो.

Photo: PTI

इस पर रोहित शर्मा ने मुस्कुराते हुए अपनी आंखें बंद कीं और फूंक मारी. यह प्यारा पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.

Photo: Screengrab

देखें वीडियो

Video: X/@MentionClipslips

रोहित शर्मा ने क्या विश मांगी वो तो नहीं पता चला है. हो सकता है कि रोहित ने कहा हो कि वो 2027 का वर्ल्ड कप अपने हाथों में पकड़ना चाहते हैं.

Photo: BCCI