इंतजार खत्म! ऋषभ पंत की वापसी की तारीख तय, इस टूर्नामेंट में मचाएंगे तूफान 

7 OCT 2025 

ऋषभ पंत 25 अक्टूबर से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड में मैदान पर वापसी कर सकते हैं. 

Photo: AP

इसके बाद उनका टारगेट 14 नवंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया में वापसी करना होगा. 

Photo: AP

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने पिछले महीने दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज की टीम घोषित करते समय इस बात का इशारा किया था. 

Photo: AP

पंत को जुलाई के आखिर में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के दौरान दाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया था. 

Photo: AP

अब वे रिहैब के आखिरी राउंड में हैं और इस हफ्ते बेंगलुरु के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (CoE) में उनका फिटनेस टेस्ट होना है. 

Photo: AP

उनके पैर से प्लास्टर तीन हफ्ते से ज्यादा पहले ही हटा दिया गया था और अब वे बिना किसी परेशानी के चल-फिर रहे हैं. 

Photo: AP

पंत पैर को मजबूत करने के लिए मोबिलिटी एक्सरसाइज और वेट ट्रेनिंग कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी अभ्यास भी फिर से शुरू कर दिया है. 

Photo: AP

अगर फिटनेस टेस्ट में वे पास हो जाते हैं, तो उम्मीद है कि पंत दिल्ली टीम से जुड़ जाएंगे. 

Photo: AP

दिल्ली की टीम रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में 15 अक्टूबर से हैदराबाद में खेलेगी. 

Photo: AP

हालांकि दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के मुताबिक, इस मैच के लिए पंत का खेलना अभी भी "थोड़ा संदिग्ध" है.

Photo: AP