'और कितने दिन...', इंजर्ड ऋषभ पंत ने बयां किया दर्द, पोस्ट Viral

31 Aug 2025

Photo: PTI

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर चोट लग गई थी, जिससे वो अब तक उबरे नहीं हैं.

Photo: Getty Images

ऋषभ पंत को ये चोट मेजबान टीम के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान पैर के अंगूठे में लगी थी.

Photo: Getty Images

पंत तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारना चाह रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले से टकराकर दाहिने पैर पर लगी.

Photo: Getty Images

पंत चोटिल होने के चलते लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए टेस्ट सीरीज के पांचवें एंव आखिरी मुकाबले से बाहर रहे.

Photo: Getty Images

अब ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पैर में पट्टी लगा हुआ है. पंत ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'और कितने दिन लगेंगे.'

Photo: Getty Images

पंत का पोस्ट

Photo: instagram/@rishabpant

पंत ने इस पोस्ट के जरिए रिकवरी के दौरान आने वाली मुश्किलों को बयां किया है. पंत जल्द से जल्द फिट होकर मैदान पर वापसी करना चाहते हैं.

Photo: PTI

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. पंत ने 4 मैचों में 68.42 की औसत से 479 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे.

Photo: PTI

पंत इंजरी के चलते एशिया कप 2025 में सेलेक्शन के लिए अनुपलब्ध थे. एशिया कप 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाना है.

Photo: Getty Images