Date: 30.12.2022
By: Aajtak Sports
सिर, घुटना और कलाई...ऋषभ पंत को कहां-कहां लगी है चोट?
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है.
दिल्ली से रूड़की जा रहे ऋषभ पंत की गाड़ी जलकर खाक हो गई.
ऋषभ पंत को इस एक्सीडेंट में काफी गंभीर चोटें आई हैं.
BCCI ने ऋषभ पंत की चोट पर विस्तृत बयान जारी किया है.
बयान के मुताबिक, ऋषभ पंत के सिर में दो कट आए हैं.
साथ ही घुटने, कलाई, एड़ी पर भी गंभीर चोटें आई हैं.
ऋषभ पंत की पीठ पर स्क्रैच आए हैं, अभी उनका इलाज जारी है
ये भी देखें
ना धोनी, ना पंत... राहुल ने रचा इतिहास, कीवियों के खिलाफ पहली बार ऐसा हुआ
फिफ्टी जड़ते ही इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा, दो दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे
रिटायरमेंट मैच में भावुक हुआ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, पत्नी के भी छलके आंसू
टीम इंडिया से जुड़ने में पंत को देरी, सामने आई ये बड़ी वजह, श्रेयस भी...