Date: 30.12.2022
By: Aajtak Sports
सिर, घुटना और कलाई...ऋषभ पंत को कहां-कहां लगी है चोट?
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है.
दिल्ली से रूड़की जा रहे ऋषभ पंत की गाड़ी जलकर खाक हो गई.
ऋषभ पंत को इस एक्सीडेंट में काफी गंभीर चोटें आई हैं.
BCCI ने ऋषभ पंत की चोट पर विस्तृत बयान जारी किया है.
बयान के मुताबिक, ऋषभ पंत के सिर में दो कट आए हैं.
साथ ही घुटने, कलाई, एड़ी पर भी गंभीर चोटें आई हैं.
ऋषभ पंत की पीठ पर स्क्रैच आए हैं, अभी उनका इलाज जारी है
ये भी देखें
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO
वैभव सूर्यवंशी ने गेंद से किया कमाल, पाकिस्तानी कप्तान को यूं फंसाया, VIDEO
'भारतीय खिलाड़ी बुरी आदतों में लिप्त, मेरे पति साफ-सुथरे', जडेजा की पत्नी का दावा
अर्शदीप पर तमतमाए गंभीर, हैंडशेक के दौरान भी दिखे एंग्री, VIDEO