10 SEP 2025
स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने IPL 2023 में ऐसा कारनामा कर दिया था, जिसे क्रिकेट प्रेमी आज भी याद करते हैं.
Photo: instagram/@rinkukumar12
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में KKR को अंतिम 5 गेंदों पर 28 रन चाहिए थे.
Photo: instagram/@rinkukumar12
तब रिंकू सिंह ने यश दयाल पर जमकर हमला बोला और लगातार 5 छक्के मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
Photo: instagram/@rinkukumar12
रिंकू की यह पारी बेहद यादगार रही और व्यक्तिगत तौर पर भी उनकी जिंदगी बदल देने वाली साबित हुई.
Photo: instagram/@rinkukumar12
अब दो साल बाद रिंकू सिंह ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उस रात की शानदार पारी ने उनकी अब मंगेतर प्रिया सरोज के साथ रिश्ते को मजबूत किया.
Photo: instagram/@rinkukumar12
प्रिया जो कि लोक सभा की सदस्य हैं, उस समय इतनी भावुक हो गईं कि फोन पर रोने लगीं.
Photo: instagram/@rinkukumar12
रिंकू ने बताया-साची दीदी (नीतीश राणा की पत्नी) ने बताया कि प्रिया रो रही थी. यह पल मेरे लिए जिंदगी बदलने वाला था.
Photo: instagram/@rinkukumar12
उस दिन के बाद से मेरी पहचान बन गई, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ने लगे, और लोगों ने मुझे जानना शुरू किया.
Photo: instagram/@rinkukumar12
प्रिया के पिता उस समय रिंकू को नहीं जानते थे, क्योंकि उन्हें क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी. रिंकू ने कहा- मेरे नाम की पहचान बनने के बाद शादी की बातें भी आसान हो गईं थीं.
Photo: instagram/@rinkukumar12
रिंकू और प्रिया ने जून 2025 में लखनऊ में एक प्राइवेट समारोह में सगाई की थी. रिंकू इस समय UAE में चल रहे Asia Cup 2025 में हिस्सा ले रहे हैं.
Photo: instagram/@rinkukumar12