'भारतीय खिलाड़ी बुरी आदतों में लिप्त, मेरे पति साफ-सुथरे', जडेजा की पत्नी का दावा

12 DEC 2025

Photo: Instagram/@rivabajadeja

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय क्रिकेटर्स को लेकर बड़ा दावा किया.

Photo: Instagram/@rivabajadeja

रिवाबा ने कहा कि विदेशी दौरों पर टीम के कई खिलाड़ी अलग-अलग तरह की 'लतों' या बुरी आदतों में लिप्त रहते हैं. हालांकि रिवाबा ने अपने पति रवींद्र जडेजा को क्लीन चिट दे दी.

Photo: Instagram/@rivabajadeja

गुजरात सरकार में शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहीं रिवाबा ने एक कार्यक्रम में कहा कि क्रिकेटर होने के नाते रवींद्र जडेजा अक्सर लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता दी है.

Photo: Instagram/@rivabajadeja

उन्होंने दावा किया कि टीम के अन्य खिलाड़ी अलग-अलग व्यसनों (नशे/खराब आदतों) में शामिल रहते हैं, लेकिन जडेजा साफ-सुथरे हैं और इससे दूर रहते हैं.

Photo: PTI

रिवाबा ने कहा, 'मेरे पति को क्रिकेट खेलने के लिए कई देशों में यात्रा करनी पड़ती है. इसके बावजूद, आज तक उन्होंने किसी भी तरह की लत या गलत आदत को हाथ भी नहीं लगाया. टीम के बाकी खिलाड़ी व्यसनों में शामिल होते हैं, लेकिन उन पर कोई रोक नहीं है.'

Photo: PTI

देखें वीडियो

Video: X/@ransinghBJP

2016 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर बीयर की बोतल हाथ में लिए एक फोटो शेयर की थी, जो वायरल हो गई. इसके बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय सतर्क रहने की सलाह दी थी.

Photo: PTI

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को याद दिलाया था कि वे दुनिया भर के बच्चों के रोल मॉडल हैं और अपने व्यवहार में जिम्मेदारी दिखाएं. केएल राहुल को अंततः अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वो तस्वीर हटानी पड़ी थी.

Photo: Getty Images

2024 में स्वास्थ्य मंत्रालय ने SAI और बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि भारतीय खिलाड़ियों को तंबाकू और शराब उत्पादों के अप्रत्यक्ष विज्ञापन से दूर रखा जाए. 

Photo: Instagram/@rivabajadeja

मंत्रालय ने सिफारिश की थी कि खिलाड़ी ऐसे किसी भी तरह के प्रमोशन, पार्टनरशिप या विज्ञापन में हिस्सा न लें, जो तंबाकू या शराब से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हो.

Photo: Instagram/@rivabajadeja