19 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
राजा-महाराजाओं वाली जिंदगी जीते हैं रवींद्र जडेजा, पत्नी हैं विधायक
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचा दिया
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
जडेजा ने पहले टेस्ट में फिफ्टी लगाने के साथ ही कुल 7 विकेट भी अपने नाम किए थे
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
दूसरे यानी दिल्ली टेस्ट में जडेजा ने 10 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
जडेजा मैदान के बाहर राजा-महाराजाओं वाली जिंदगी जीते हैं, जिसके फोटो भी शेयर करते हैं
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
जडेजा की पत्नी रिवाबा राजनीति में सक्रिय हैं और जामनगर नॉर्थ भाजपा विधायक भी हैं
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
रिवाबा ने पिछले गुजरात चुनाव में जीत हासिल की और विधानसभा तक का सफर तय किया है
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
राजा-महाराजाओं वाली जिंदगी जीने वाले जडेजा को घुड़सवारी और तलवारबाजी का भी शौक है
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
34 साल के जडेजा ने ऐसे कई वीडियो शेयर किए, जिसमें वह घुड़सवारी करते दिखाई दे रहे हैं
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
वैभव सूर्यवंशी ने गेंद से किया कमाल, पाकिस्तानी कप्तान को यूं फंसाया, VIDEO
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
अर्शदीप पर तमतमाए गंभीर, हैंडशेक के दौरान भी दिखे एंग्री, VIDEO