18 JUN 2025
रवि शास्त्री ने बिरयानी को लेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टोका था.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, Sony
इस पर मोहम्मद शमी गुस्सा हो गए थे. इसके बाद जो कुछ हुआ, वह किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल है.
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने यह किस्सा शेयर किया.
VIDEO
शास्त्री ने बताया कि साल 2018 में कैसे बिरयानी खाने को लेकर टोके जाने पर मोहम्मद शमी गुस्सा गए थे और इसका फायदा भारतीय टीम को मिला था.
वीडियो में शास्त्री ने कहा- यह बात जोहानिसबर्ग मैच के आखिरी दिन की है. उस मैच में वहां काफी गर्मी थी. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रन चाहिए थे.
बाद में उनकी जीत के लिए सिर्फ 100 रन बाकी थे और उनके पास आठ विकेट थे. दोपहर का समय था और लंच के दौरान जब मैं शमी के पास से गुजरा, तो उसकी थाली में ढेर सारी बिरयानी थी.
इसके बाद वीडियो में पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कहा कि शास्त्री ने तब शमी से मजाक में पूछा, तेरी भूख इधर ठीक हो गई क्या?
यह सुनते ही शमी ने गुस्से में प्लेट शास्त्री की तरफ बढ़ाई और कहा, ले ले प्लेट (फेंकने का इशारा करते हुए). नहीं चाहिए बिरयानी. नहीं खाना है अब मुझे.
इसके बाद रवि शास्त्री मेरे पास आए और बोले कि वो (शमी) गुस्से में हैं, उनको अकेला छोड़ दो. अगर आपको शमी से बात करनी है, तो बस इतना कहो कि वो विकेट लेकर दिखाए.
इसके बाद मैच में शमी ने सारा क्रोध अफ्रीका के बैटर्स पर निकाला और शानदार बॉलिंग की.
शास्त्री ने आगे बताया कि मैच खत्म होने के बाद भरत अरुण, शमी के पास गए और बोले, लो बिरयानी लो, अब जितना खाना है खा लो.
इस पर शमी ने जवाब दिया, मुझे हमेशा गुस्सा दिला दो, फिर सब ठीक हो जाता है.
जनवरी 2018 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था.
भारत ने पहली पारी में 187 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 194 रन बनाकर 7 रनों की बढ़त हासिल की.
दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 247 रन बनाए और अफ्रीका को 241 रनों का टारगेट दिया. अफ्रीका ने एक समय 2 विकेट पर 124 रन बना लिए थे.
लेकिन फिर शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और भारत को 63 रनों से जीत दिला दी. शमी ने इस पारी में 28 रन देकर 5 विकेट लिए थे.