23 May 2024
स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने लेने से पहले अपनी अंतिम इच्छा बताई.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
अफगानिस्तान के इस स्टार ऑलराउंडर राशिद ने कहा क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले वो अफगानिस्तान में खेलना चाहते हैं.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
ध्यान रहे अफगानिस्तान के राजनैतिक हालात और देश में व्याप्त अस्थिरता के कारण वहां आजतक कोई मैच नहीं हो पाया है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में अफगानिस्तान के लिए कई इंटरनेशनल मैच निर्धारित किए गए हैं, लेकिन ये योजनाएं अमल में नहीं आईं.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
नतीजतन, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) को अपने घरेलू मैचों के लिए मेजबान के रूप में काम करना पड़ा है. जो आमतौर पर संयुक्त अरब अमीरात या भारत में खेले जाते हैं.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
पर निकट भविष्य में एक ऐतिहासिक क्षण की संभावना है.नवीनतम फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के तहत अफगानिस्तान को जनवरी और फरवरी में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड दोनों की मेज़बानी करनी है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
अगर ये दौरे सफल होते हैं, तो यह पहली बार होगा जब लेवल की इंटरनेशनल टीमें अफगानिस्तान में आधिकारिक सीरीज खेलेंगी.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
दुबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए 26 साल के राशिद ने माना कि अफगानिस्तान में इंटरनेशनल मैच खेलना एक सपने के सच होने जैसा होगा.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
हालांकि उन्होंने भारी मन से मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए निकट भविष्य में ऐसा होने के बारे में निराशा भी जताई.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
राशिद ने कहा- अभी यह FTP में है, लेकिन जब समय आएगा, तभी आपको पता चलेगा कि यह हो रहा है या नहीं.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
FTP में पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान में कई मैच शेड्यूल किए गए हैं, लेकिन कभी नहीं हुए. पर उम्मीद है कि ऐसा होगा.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
यह क्रिकेट और अफगानिस्तान के लिए अच्छा है, अगर ऐसा होता है, तो अफगानिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना एक तरह का सपना होगा.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
मुझे उम्मीद है कि मैं खेल से संन्यास लेने से पहले ऐसा कर पाऊंगा, यह कहते हुए राशिद खान भावुक दिखे.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,