सरफराज-मुशीर के साथ हुआ ब्लंडर, रणजी ट्रॉफी में BCCI ने किया गड़बड़झाला! 

15 OCT 2025 

मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच श्रीनगर के शेरे-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत ही विवाद के साथ हुई.  

Photo: PTI

इस मुकाबले में बुधवार (15 अक्टूबर) को बीसीसीआई (BCCI) से एक बड़ी गलती हो गई. 

Photo: PTI

मुंबई के दो बल्लेबाज और भाई सरफराज खान और मुशीर खान के नाम स्कोरकार्ड में आपस में गड़बड़ा गए. 

Photo: instagram/@sarfarazkhan97

दरअसल, शुरुआत में बीसीसीआई की वेबसाइट पर दिखाया गया कि सरफराज खान ने मुंबई के लिए ओपनिंग की. 

Photo: instagram/@sarfarazkhan97

स्कोरकार्ड में बताया गया कि सरफराज जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज औकिब नबी की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. 

Photo: instagram/@sarfarazkhan97

लेकिन बाद में पता चला कि यह सरफराज नहीं बल्कि उनका छोटा भाई मुशीर खान थे, जो असल में ओपनिंग करने उतरे थे और तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए.

Photo: Screengrab

सोशल मीडिया पर गलती सामने आने के बाद बीसीसीआई ने तुरंत स्कोरकार्ड में सुधार किया और सरफराज की जगह मुशीर का नाम जोड़ा. 

Photo: instagram/@sarfarazkhan97

हालांकि, इस गड़बड़ी ने क्रिकेट फैन्स सरप्राइज रह गए. कई लोगों ने सवाल उठाया. 

Photo: instagram/@sarfarazkhan97

फैन्स ने कहा सरफराज को ओपनिंग के लिए क्यों भेजा गया? जबकि वह  भारतीय टेस्ट टीम में मिडिल ऑर्डर में वापसी की कोशिश कर रहे हैं.

Photo: instagram/@sarfarazkhan97