द्रविड़ जूनियर इन एक्शन- रहाणे-प्रसिद्ध संग खेलेंगे थिम्मप्पैया मेमोरियल टूर्नामेंट

3 SEP 2025

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ का नया सीजन शुरू होने जा रहा है. और इसका आगाज होगा डॉ. (कैप्टन) के. थिम्माप्पैया मेमोरियल टूर्नामेंट से.

Representation Photo (Getty)

यह टूर्नामेंट 4 सितंबर से बेंगलुरु और मैसूरु में खेला जाएगा. ठीक वैसे ही जैसे हाल ही में बुची बाबू ट्रॉफी हुई थी, यह भी एक बड़ा अंतर-राज्यीय टूर्नामेंट है.

 Representation Photo (Getty)

सबसे ज्यादा चर्चा में हैं समित द्रविड़ – पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के बेटे, जो पहली बार इस टूर्नामेंट में उतरेंगे और खेलेंगे KSCA Secretary's XI से.

Photo: ESPN

वहीं भारत के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट में 14 विकेट लेने के बाद अब घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.

Photo: Getty

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले यह चार दिवसीय मुकाबला उनके लिए लाल गेंद की तैयारी और लय हासिल करने का अहम मौका होगा.

Photo: Getty

कर्नाटक के भरोसेमंद बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण भी मैदान में होंगे. रणजी ट्रॉफी 2023-24 में 516 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, लेकिन फिर भी दलीप ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिली. अब वे नए सीजन की शुरुआत धमाकेदार करना चाहते हैं.

Photo: ESPN

दूसरी तरफ मुंबई की टीम भी दमदार है, क्योंकि उसमें होंगे स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे.

Photo: Getty

KSCA आमतौर पर चार टीमें उतारती है – President’s XI, Secretary’s XI, KSCA XI, and Colts XI. इसी प्रतियोगिता से द्रविड़, कुंबले और अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनाई.

Photo: Getty