19 Aug 2024
Credit: Maharaja T29/Getty
राहुल द्रविड़ का शुमार भारत के महानतम बल्लेबाजों में होता है. द्रविड़ ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए.
द्रविड़ के बेटे समित भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल चुके हैं. समित फिलहाल महाराजा ट्रॉफी केएससीए T20 टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं.
समित मैसूर वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं. समित ने गुलबर्गा मिटिक्स के खिलाफ 24 गेंदों पर 33 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल रहा.
समित ने पारी के 10वें ओवर में प्रवीण दुबे की गेंद पर डीप-कवर के ऊपर से सिक्स लगाया. इस छक्के ने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया.
समित ने करुण नायर (66) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के 83 रन जोड़े. वॉरियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए. हालांकि के. स्मरण (104*) की शतकीय पारी के दम पर गुलबर्गा ने तीन विकेट से मैच जीत लिया.
समित को मैसूर वॉरियर्स ने 50 हजार रुपये की कीमत में अपनी टीम से जोड़ा. 18 साल के समित एक बेहतरीन बल्लेबाज तो हैं ही. साथ ही वो मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते हैं.
समित द्रविड़ कर्नाटक अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसने 2023-24 के सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी जीती.
उन्होंने लंकाशायर की टीम के खिलाफ तीन दिवसीय मैच में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ एकादश का भी प्रतिनिधित्व किया.