28 AUG 2025
वेस्टइंडीज के इंटरनेशनल क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल अपने भारी भरकम वजन के लिए जाने जाते हैं.
Photo: CPL
कई रिपोर्टों में दावा है कि कॉर्नवाल का वजह 140 किलो (लगभग 308 पाउंड) है.
Photo: CPL
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में उनका वजन थोड़ा ज्यादा यानी करीब 143 किलो (315 पाउंड) भी बताया गया है.
Photo: CPL
दरअसल, कॉर्नवाल ने IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में LSG (लखनऊ सुपर जायंट्स) के लिए खेलने वाले निकोलस पूरन का शिकार किया.
Photo: Screengrab
CPL में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे निकोलस पूरन को कॉर्नवेल ने अपनी मिस्ट्री बॉल पर फंसा दिया.
Photo: Screengrab
निकोलस पूरन आगे बढ़कर खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वो गेंद को पिक नहीं कर पाए और आउट हो गए.
Photo: Screengrab
VIDEO
Video: CPL
आउट होने के बाद पूरन को यकीन नहीं हुआ और वो गुस्से में मैदान पर मुक्के मारने लगे. कॉर्नवाल CPL में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की ओर से खेल रहे हैं.
Photo: Screengrab
ध्यान रहे आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को ₹21 करोड़ में रिटेन किया था.
Photo: IPL
Photo: IPL
कॉर्नवेल ने टेस्ट के 10 मैचों में 261 रन और 35 विकेट, फर्स्ट क्लास में 95 मैचों में 3258 रन और 450 विकेट, लिस्ट-ए में 69 मैचों में 1682 रन और 93 विकेट और टी20 में 94 मैचों में 1467 रन और 48 विकेट झटके हैं.
Photo: Getty
Photo: IPL