'अब और इंतजार नहीं...', IPL र‍िटायरमेंट पर अश्व‍िन की पत्नी प्रीत‍ि खुश, र‍िएक्शन VIRAL  

27 AUG 2025

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) से संन्यास ले लिया है. अश्विन ने इसकी घोषणा अपने एक्स अकउंट पर की.

Photo: Instagram/@rashwin99

उन्होंने लिखा, यह एक खास दिन है और इसी कारण एक खास शुरुआत भी. हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है. मेरा समय एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में आज समाप्त हो रहा है.

Photo: Instagram/@rashwin99

अश्विन आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में 5 टीमों की ओर से खेले हैं. साथ ही वह 2018-19 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) टीम की कप्तानी भी कर चुुके हैं. 

Photo: Getty

अश्विन के आईपीएल रिटायरमेंट पोस्ट पर पत्नी प्रीति नारायणन का भी र‍िएक्शन आया. 

Photo: Getty

प्रीत‍ि ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- आई लव यू अश्व‍िन, अब और इंतजार नहीं हो रहा है... अब आपको नई चीजें करती हुई देखूंगी और आप नई ऊंचाइयां हास‍िल करेंगे. 

Photo: instagram/@prithinarayanan

आईपीएल में अश्विन का करियर शानदार रहा है. उन्होंने 221 मैचों में 7.20 की इकोनॉमी से 187 विकेट चटकाए हैं. वहीं, बल्लेबाजी में उनके नाम 98 पारियों में 13.01 की औसत के साथ 833 रन हैं. अश्विन टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 

Photo: Getty

रविचंद्रन अश्विन ने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 6 दिसम्बर 2024 को, आखिरी वनडे मैच 8 अक्टूबर 2023 को और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 10 नवंबर 2022 को खेला था.

Photo: Getty

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अश्विन का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है. उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 2.83 की इकोनॉमी के साथ 537 विकेट चटकाए हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद भारत के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं. 

Photo: Getty

इसके अलावा उन्होंने वन-डे में 116 मैचों में 4.93 की इकोनॉमी के साथ 156 विकेट और बल्लेबाजी में 116 मैचों की 63 पारियों में 16.44 की औसत से 707 रन बनाए हैं. 

Photo: Getty

वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने गेंदबाजी में 65 मैचों में 6.90 की इकोनॉमी के साथ 72 विकेट और बल्लेबाजी में 65 मैचों की 19 पारियों में 26.28 की औसत से 184 रन रन बनाए हैं.

Photo: Getty

रविचंद्रन अश्विन को राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हैं. उन्हें 2024 में पद्म श्री और 2021 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साथ ही वह 2016 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी रह चुके हैं.

Photo: Instagram/@prithinarayanan