प्रिया सरोज ने रिंकू सिंह पर लुटाया प्यार, क्रिकेटर के बर्थडे पर शेयर की ये पोस्ट

12 OCT 2025

Photo: Photo: instagram/@ipriyasarojmp

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह 12 अक्टूबर (रविवार) को 28 साल के हो गए.

Photo: Getty Images

रिंकू सिंह हाल ही में आयोजित एशिया कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

Photo: Getty Images

पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए फाइनल में रिंकू ने ही विजयी चौका लगाया था.

Photo: AP

रिंकू सिंह के 28वें बर्थडे पर उनकी मंगेतर प्रिया सरोज ने भी उन्हें विश किया है. प्रिया ने खास पोस्ट फैन्स संग साझा किया.

Photo: instagram/@ipriyasarojmp

प्रिया सरोज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिंग सेरेमनी की वीडियो पोस्ट की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे रिंक सिंह.' प्रिया ने दिल और इंद्रधनुष वाली इमोजी भी लगाई.

Photo: instagram/@ipriyasarojmp

प्रिया सरोज का पोस्ट

Video: instagram/@ipriyasarojmp

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई जून 2025 में लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में हुई थी.

Photo: instagram/@ipriyasarojmp

रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के लिए अब तक 2 ओडीआई और 34 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.

Photo: Getty Images

वनडे इंटरनेशनल में रिंकू ने 27.50 की औसत से 55 रन बनाए हैं. वहीं टी20I में 42.30 की औसत से उन्होंने 550 रन स्कोर किए हैं.

Photo: Getty Images

टी20 इंटरनेशनल में रिंकू ने तीन अर्धशतक लगाए हैं. रिंकू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भी टीम में चुने गए हैं. 

Photo: Getty Images

प्रिया सरोज की बात करें, तो वो समाजवादी पार्टी (SP) के टिकट पर मछलीशहर से लोकसभा सांसद हैं.

Photo: instagram/@ipriyasarojmp