29 चौके और 5 छक्के... पृथ्वी शॉ का तूफान, टूटते-टूटते बचा शास्त्री का रिकॉर्ड

27 OCT 2025

Photo: Gtty Images

महाराष्ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अपना दूसरा मुकाबला चंडीगढ़ के खिलाफ खेल रही है.

Photo: KCA

चंडीगढ़ के सेक्टर-16 में खेले जा रहे एलीट ग्रुप-बी के इस मुकाबले में महाराष्ट्र के बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया है.

Photo: Maharashtra Cricket Association

महारष्ट्र की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने महज 156 गेंदों पर 222 रन बनाए, जिसमें 29 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

Photo: PTI

पृथ्वी ने केवल 141 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया, जो इस टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप में अब तक का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक रहा. पृथ्वी ने राहुल सिंह को पीछे छोड़ दिया. पृथ्वी केवल रवि शास्त्री से पीछे हैं, जिन्होंने 1984-85 सीजन में केवल 123 गेंदों पर दोहरा शतक लगा दिया था.

Photo: Getty Images

पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी के दम पर महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी 359/3 के स्कोर पर घोषित कर दी. यानी 359 में से 222 रन तो पृथ्वी ने बनाए.

Photo: PTI

पृथ्वी शॉ का इस इनिंग्स में स्ट्राइक रेट 142.30 रहा. पृथ्वी के फर्स्ट क्लास करियर का ये 14वां शतक रहा.

Photo: PTI

महाराष्ट्र ने इस मुकाबले में अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए थे. वही चंडीगढ़ की पहली पारी 203 रनों पर सिमट गई. यानी चंडीगढ़ को अब जीत के लिए 464 रनों का लक्ष्य मिला है.

Photo: Getty Images

25 साल के पृथ्वी शॉ पिछले सीजन तक मुंबई का पार्ट थे. इस सीजन उन्होंने मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र की टीम से खेलने का फैसला किया.

Photo: Getty Images

पृथ्वी शॉ ने केरल के मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 75 रन बनाए थे.

Photo: PTI

पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.20 की औसत से 528 रन बनाए हैं.

Photo: Getty Images