पृथ्वी शॉ की फिफ्टी से गर्लफ्रेंड 'क्लीन बोल्ड'... मैदान पर यूं लुटाया प्यार
By Aajtak
Instagram/sahibasherni and IPL
IPL में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ के लिए 2023 सीजन शुरुआत में बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था.
वह सीजन के शुरुआती मैचों में पूरी तरह फ्लॉप हुए, जिसके बाद उन्हें प्लेइंग-11 से भी ड्रॉप कर दिया गया था
मगर पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में पृथ्वी शॉ को मौका मिला और उन्होंने फायदा उठाते हुए फिफ्टी जड़ दी
पृथ्वी शॉ ने 54 रन बनाए थे. उनके फिफ्टी लगाते ही मैदान पर मौजूद उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया खुश हो गईं
निधि और पृथ्वी शॉ ने एक-दूसरे को इशारे भी किए, जो वायरल हो रहे हैं. निधि ने सरेआम खुशी और प्यार भी जताया.
बता दें कि निधि ने पृथ्वी शॉ को गरबा सिखाया है. स्टार प्लेयर ने पिछले साल निधि के साथ वाली फोटो शेयर की थी.
तभी से दोनों के बीच अफेयर की खबरें चल रही हैं. हालांकि अब तक पृथ्वी शॉ या निधि ने इस पर कोई स्पष्ट खुलासा नहीं किया
मगर मैच में पृथ्वी शॉ और निधि के बीच जो ट्यूनिंग देखने को मिली, उससे यह नकारना मुश्किल है कि दोनों के बीच कुछ है.
निधि ने अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर किए हैं. निधि मॉडल हैं और टीवी शो CID समेत कुछ एलबम में भी काम किया है.
ये भी देखें
रोहित शर्मा की चीते जैसी फुर्ती... स्लिप में लपका कमाल का कैच, VIDEO
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा