10 OCT 2025
Photo: Getty images
रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत से पहले महाराष्ट्र और मुंबई के बीच तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला गया.
Photo: Screengrab
इस मुकाबले के दौरान 7 अक्टूबर (मंगलवार) को पुणे के गहुंजे स्थित एमसीए स्टेडियम में तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला था.
Photo: Screengrab
महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाड़ी मुशीर खान के साथ मैदान पर भिड़ गए थे.
Photo: Screengrab
हालांकि अब इस विवाद का अंत हो गया है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वी शॉ ने मुशीर से मुलाकात कर माफी मांग ली है.
Photo: Getty Images
तीसरे दिन जब महाराष्ट्र की पारी चल रही थी, तो विकेट गिरने के बाद पृथ्वी शॉ खुद मुशीर के पास गए. पृथ्वी ने मुशीर को गले लगाया और कहा कि वो छोटे भाई जैसे हैं.
Photo: Getty Images
यह विवाद तब हुआ था जब पृथ्वी शॉ 181 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद मुशीर खान की गेंद पर आउट हो गए थे. फाइन लेग पर इरफान उमैर ने उनका कैच पकड़ा था.
Photo: Screengrab
विकेट लेने के बाद मुशीर ने पृथ्वी को थैक्यू कहा, जिससे पृथ्वी नाराज हो गए. वीडियो फुटेज में देखा गया कि शॉ बल्ला उठाकर उनकी ओर बढ़ते हुए नजर आए. फिर अंपायर ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत किया.
Photo: Screengrab
रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई खिलाड़ियों की लगातार स्लेजिंग से पृथ्वी शॉ परेशान हो गए थे. उन्होंने गुस्से में आकर मुशीर पर बल्ला उठाने और उनका कॉलर पकड़ने की कोशिश की थी.
Photo: PTI
पृथ्वी शॉ इस सीजन में महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने इस मुकाबले में अर्शिन कुलकर्णी के साथ मिलकर 305 रनों की विशाल साझेदारी की थी.
Photo: Getty Images
हाल के वर्षों में पृथ्वी शॉ खेल से ज्यादाा अनुशासनहीन व्यवहार के कारण सुर्खियों में रहे हैं. हालांकि मुशीर से माफी मांगकर उन्होंने एक सकारात्मक संदेश दिया है कि वो क्रिकेट पर दोबारा फोकस करना चाहते हैं.
Photo: Getty Images