8 OCT 2025
पृथ्वी शॉ ने 7 अक्टूबर को महाराष्ट्र की ओर से मुंबई के खिलाफ पुणे में रणजी सीजन 2025-26 से पहले प्रैक्टिस मैच में शानदार 181 रन जड़े.
Photo: Screengrab
इस मुकाबले में उनको मुशीर खान ने आउट किया, जिसके बाद दोनों में कुछ कहासुनी हो गई.
Photo: Screengrab
इसे बाद पृथ्वी शॉ गुस्से में बल्ला लेकर मुशीर की ओर दौड़ पड़े और उनका कॉलर पकड़ने की भी कोशिश की.
Photo: Screengrab
हालांकि अंपायर्स और दूसरे खिलाड़ियों के दखल की वजह से मामला शांत हुआ और शॉ पवेलियन लौटे.
Photo: Screengrab
VIDEO
VIDEO: youtube/@MaharashtraCricketAssociation
अपनी पारी को लेकर पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ पोस्ट शेयर किए.
Photo: instagram/@prithvishaw
एक इंस्टाग्राम स्टोरी में वो अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आकृति अग्रवाल के साथ नजर आए.
Photo: instagram/@prithvishaw
इस स्टोरी में बैकग्राउंड में 'चलूं में तेरी पीछे-पीछे, बाकि सारे बंधन तोड़ दूं, जो तेरे तक न जाये, उस रस्ते को छोड़ दूं' गाना प्ले हो रहा है.
Photo: instagram/@prithvishaw
आकृति अग्रवाल एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्टर हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
Photo: instagram/@akritiagarwal7
गणेश चतुर्थी पर पृथ्वी शॉ ने आकृति अग्रवाल के साथ फोटोज शेयर की थीं, जिससे उनके रिश्ते की खबरें तेज हो गई थीं.
Photo: instagram/@akritiagarwal7
वहीं 25 साल के पृथ्वी शॉ का नाम पहले निधि तपाड़िया संग भी जुड़ा था. वो भी पेशे से मॉडल थीं.
Photo: instagram/@prithvishaw