इस एक्ट्रेस के प्यार में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ? सताई याद, पोस्ट शेयर कर लिखा- म‍िस यू

10 Sep 2025

भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ ने 9 सितंबर को एक्ट्रेस आकृति अग्रवाल की इंस्टाग्राम स्टोरी रीशेयर कर प्यारा मैसेज लिखा.

Photo: instagram/@prithvishaw

दरअसल, सोशल मीडिया स्टार और एक्ट्रेस आकृति अग्रवाल ने पृथ्वी के साथ एक सेल्फी डाली थी. जहां उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा: “Me w my goofball”

Photo: instagram/@akritiagarwal7

उसी स्टोरी को रिपोस्ट करते हुए पृथ्वी शॉ ने लिखा – “Miss you"

Photo: instagram/@prithvishaw

गौरतलब है कि आकृति अग्रवाल एक पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर तैंतीस लाख फॉलोअर्स हैं. 

Photo: instagram/@akritiagarwal7

हाल ही में दोनों ने मिलकर गणेश चतुर्थी भी सेलिब्रेट की. फेन्स झलक दिखाते हुए आकृति ने इंस्टाग्राम पर लिखा –“तुम्हाला आणि तुमच्या कुटुंबाला गणेश चतुर्थीच्या खूप खूप शुभेच्छा. गणपती बाप्पा मोरया.”

Photo: instagram/@akritiagarwal7

क्रिकेट की बात करें तो पृथ्वी शॉ ने मुंबई छोड़कर 2025-26 सीजन से पहले महाराष्ट्र टीम जॉइन की. बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में डेब्यू कर उन्होंने 3 पारियों में 178 रन बनाए, औसत 59.33 रहा. 

Photo: instagram/@prithvishaw

इस बीच महाराष्ट्र टीम के पूर्व सेलेक्टर अक्षय दरेकर ने कहा कि पृथ्वी शॉ सही ट्रैक पर हैं और आगामी घरेलू सीजन में बड़े रन बनाने के लिए तैयार हैं. 

Photo: instagram/@prithvishaw

पिछले महीने मिड-डे से बातचीत में उन्होंने कहा: पृथ्वी सही ट्रैक पर हैं, फोकस्ड और उत्साहित हैं. वह अपने बल्ले से प्रदर्शन करना चाहते हैं और फिटनेस पर भी पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं.

Photo: Getty

उन्होंने आगे कहा, "पृथ्वी हमेशा आक्रामकता से खेलते हैं. बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में उनके पहले दो मैचों में यह साफ दिखा." 

Photo: instagram/@prithvishaw

हालांकि IPL 2025 की नीलामी में उन्हें कोई टीम नहीं मिली. लेकिन शॉ अब ठान चुके हैं कि वह घरेलू क्रिकेट से कमबैक करेंगे.

Photo: instagram/@prithvishaw